महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी बोले-CM नहीं बनेंगे नीतीश,150 सीट हम जीत सकते हैं.

City Post Live

कांग्रेस विधायक- तेजस्वी यादव गठबंधन के नेता हैं:

सिटी पोस्ट लाइव :पटना में आरजेडी विधायक आलोक मेहता के आवास पर गुरुवार  शाम शुरू हुई महागठबंधन विधायक दल की बैठक  रात 8 से 9 बजे तक चली. सदन में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनी. इस दौरान घटक दल में शामिल पार्टियों ने सर्वसम्मति से कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता हैं.कांग्रेस विधायक विजय शंकर सिन्हा ने भी कहा कि हमारे नेता आप (तेजस्वी) हैं. तेजस्वी यादव ने अपने 30 मिनट के भाषण में कहा कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. महागठबंधन के सभी लोग एकजुट रहिए. अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत कीजिए.

तेजस्वी यादव ने  आरजेडी के नेताओं से कहा कि सब के बारे में फीडबैक है. किसी तरह का कंप्रोमाइज नहीं करेंगे. आप लोग क्षेत्र में पूरा समय लगाइए. अभी सत्र चल रहा है. विधानसभा सत्र और ईद के बाद नीतीश-भाजपा सरकार के खिलाफ मुहिम तेज किया जाएगा. महंगाई, कमाई, दवाई के मुद्दे को सदन में हमलोग मजबूती से उठाने का काम करेंगे.तेजस्वी ने आगे कहा कि लोगों को बताइए कि हमारी सरकार बनेगी तो बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करेंगे. युवा नौकरी के लिए जो आवेदन करेंगे, उनको आने-जाने का खर्च देंगे. माई-बहिन योजना का प्रचार कीजिए. ताड़ी को एक्साइज से मुक्त करेंगे.

माले नेताओं ने कहा कि पिछडों, अतिपिछड़ों, दलितों, गरीबों और महिलाओं में वर्तमान सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. लोग बिजली बिल, स्मार्ट बिजली मीटर से परेशान हैं. लोगों को बताना होगा कि हमारी सरकार आएगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे. स्मार्ट बिजली मीटर वापस करेंगे. वर्करों के सवालों का समाधान करेंगे. बदलो सरकार, बदलो बिहार के नारे को जन-जन तक पहुंचाना है. लडे़ंगे और जीतेंगे. जनता के सवाल पर बिहार बंद बुलाना चाहिए.कांग्रेस की तरफ से विजय शंकर दुबे, राजेश राम, माले की ओर से महबूब आलम, धीरेन्द्र झा, सीपीआई से सूर्यकांत पासवान रामबाबू कुमार, सीपीएम से अजय कुमार और अवधेश कुमार ने अपनी बात रखी.

Share This Article