सिटी पोस्ट लाइव : पटना के मसौढ़ी में रविवार देर हुए एक सड़क हादशे में 7 लोगों की जान चली गई है. खबर के अनुसार मसौढी-नौबतपुर मार्ग पर धनीचक मोड़ के पास बालू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.इस दुर्घटना में ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो गई है. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां पानी भरे गड्ढे में गिर गई. ट्रक ऊपर और ऑटो उसके नीचे.एक्सीडेंट में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.पुलिस ने जेसीबी से शव को बाहर निकाला. .
मसौढ़ी के SDO नव वैभव के अनुसार दुर्घटना देर रात हुई.सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत कार्य चलाया गया. गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. ऑटो में सभी मजदूर थे और पटना से मजदूरी करके तारेगना स्टेशन पर उतरे थे. वहां से ऑटो से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच पितवांस की ओर से जा रहे बालू लदे ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गया. दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में जा गिरे.
मृतकों में 5 लोगों की पहचान हुई है. मरनेवालों में डोरीपर निवासी मतेंद्र बिंद (25), विनय बिंद(30), उमेश बिंद(38),रमेश बिंद (52) और हांसाडीह निवासी ऑटो ड्राइवर सुशील कुमार (35) शामिल हैं. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया