सिटी पोस्ट लाइव : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पर बिहार के नेताओं ने शोक जताया है. सीएम नीतीश कुमार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने भी शोक जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि डॉ. मनमोहन सिह का निधन दु:खद है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक कुशल राजनेता व अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरा दुःख जताते हुए कहा कि 21वीं सदी के सफलतम प्रधानमंत्री के रूप में वे हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे. देश के महान सपूत को कृतज्ञ राष्ट्र एवं पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता नमन करता है.मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, अशोक राम, समीर सिंह, प्रेमचंद मिश्र, मनोज राम, निर्मलेंदु वर्मा, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, प्रवक्ता आनंद माधव, सत्येंद्र बहादुर, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेताओं ने गहरा दुःख जताया है.
राज्य के स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक जाने-माने अर्थशास्त्री थे. उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल मे आर्थिक सुधारों की दिशा में काफी कार्य किया. वे 21वीं सदी के सफलतम प्रधानमंत्री के रूप में हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.