सिटी पोस्ट लाइव : बैडमिंटन खिलाड़ियों से मारपीट का विडियो वायरल होने के बाद मधेपुरा के एडीएम शिशिर मिश्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन हो गया है. मधेपुरा के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों से उनके द्वारा मारपीट करने का विडियो social मीडिया में खूब वायरल हुआ था. डीसीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने जांच के दौरान पाया है कि एडीएम ने खिलाड़ियों के साथ मारपीट की है.घटना के वीडियो के आधार पर जांच टीम ने एडीएम को दोषी करार दिया है.जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को डीएम तरनजोत सिंह ने उन्हें खेल व सूचना जनसंपर्क विभाग के वरीय प्रभार से मुक्त कर दिया हैउनके खिलाफ समान्य प्रशासन विभाग को भी पत्र भेजा है.
डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि एडीएम ने खिलाड़ियों के साथ मारपीट की है, जो सरकारी अधिकारी के आचरण के खिलाफ है.रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र भेजा गया है.जांच कमेटी के अध्यक्ष सह डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने बताया कि जांच के दौरान घटना से संबंधित वीडियो फुटेज को गंभीरता से देखा गया.इसके साथ-साथ पीड़ित खिलाड़ी, उसके अभिभावक व अन्य साथी खिलाड़ियों का भी बयान दर्ज किया गया. सभी बिंदुओं पर आपस में चर्चा करने के बाद कमेटी के सदस्य इस नतीजे पर पहुंचे की घटना सत्य प्रतीत हो रही है.
इस संबंध में आरोपित अधिकारी का भी पक्ष सुना गया, जो वीडियो फुटेज के सामने नहीं ठहर पाया. जांच के दौरान घटना को झुठलाने का प्रयास भी किया गया. पीड़ित खिलाड़ी के रैकेट को पुलिस ने मारपीट के दौरान तोड़ दिया था, उसके लिए एडीएम ने उसे 16 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर दिया था.इसके साथ अपने पद का धौंस व अन्य तरह का लोभ देकर पीड़ित, उसके भाई व अभिभावक को प्रभावित करने की कोशिश भी की गई. हालांकि, इन सबके बाद भी सच्चाई को नहीं दबाया जा सका. जांच रिपोर्ट में अधिकारी दोषी साबित हुए.