सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा को रद्द करने की मांग के बीच आयोग की तरफ से एक बड़ी खबर आई है.यह खबर कुछ अभ्यर्थियों के लिए अच्छी है लेकिन परीक्षा रद्द करने की मांग करनेवालों की चिंता बढानेवाली है. बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी ने 70वीं परीक्षा के तहत वैकेंसी की संख्या में बड़ा इजाफा कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने रिक्तियों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग ने सहकारिता पदाधिकारी के 501 पदों की रिक्तियां बीपीएससी को भेजी हैं.
प्राप्त होने वाले रिक्त पदों की जांच कर उन पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा विभिन्न आयोगों और संस्थाओं को भेजी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सहकारिता विभाग से प्राप्त रिक्त पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. मूल विज्ञापन में इन पदों का उल्लेख नहीं है, लेकिन बीपीएससी वर्तमान में जारी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ही इन पदों को भी भर सकता है.जाहिर तौर पर 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को लाभ होगा. अब कुल पद लगभग ढाई हजार से अधिक हो जाएंगे.
गौरतलब है कि परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गर्दनी बाग में बीपीएससी अभ्यर्थी धरना पर और जेपी गंगा पथ पर जन सुराज के प्रशांत किशोर सत्याग्रह पर हैं. बता दें कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा के पीटी एग्जाम में धांधली की शिकायतों को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत रहे हैं. इसमें सियासी दलों ने भी अपनी सहभागिता दी, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग ने कदाचार से इनकार करते हुए परीक्षा रद्द करने से मना कर दिया है. यह मामला पटना हाईकोर्ट में भी गया था जहां से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी थी.