सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर दिल्ली में बिहार बीजेपी की कोर कमिटी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में बिहार प्रदेश कोर कमिटी के सभी सदस्य हिस्सा ले रहे हैं.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा इस बैठक में एजेंडा तय कर सकती है. वहीं एनडीए गठबंधन में पशुपति पारस को लेकर भी निर्णय हो सकता है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम सीनियर नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.
इस बैठक में बीजेपी बिहार कोट कमेटी के सभी 31 सदस्य भाग ले रहे हैं.प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया समेत तमाम सीनियर बैठक में शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दिल्ली स्थित आवास पर शनिवार को सभी नेता जुटे थे. एक छोटी बैठक कर आज की बैठक का एजेंडा तय किया गया था..बिहार भाजपा कोर कमेटी की इस बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले का एजेंडा तय होगा. विपक्ष को जवाब देने और एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही राज्य में चल रहे संगठन चुनावों को लेकर भी मार्गदर्शन सीनियर नेता देंगे.
बिहार में जिला और राज्य स्तर पर भाजपा संगठन का चुनाव होना है. मंडल स्तर पर यह चुनाव हो चुका है. इसपर भी बात होगी. इस बैठक में एनडीए के दलों को साथ लेकर चलने की बात होगी और इस बैठक में लोजपा (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष पशुपति पारस को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है. पारस एनडीए का हिस्सा होंगे या नहीं, इस बैठक में इसपर भी फैसला लिया जा सकता है.गौरतलब है कि चिराग पासवान नहीं मानते कि पारस एनडीए में हैं लेकिन पारस अभीतक एनडीए से अलग होने का फैसला नहीं ले सके हैं.एनडीए के किसी बैठक में उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है फिर भी वो एनडीए से आस लगाए हुए हैं.आज भी पारस ने कहा कि वो अभी अपनी पार्टी को चुनाव के लिए तैयार करने में जुटे हैं.सभी सीटों पर तैयारी चल रही है.