बिहार में सियासी उलटफेर की संभावना से तेजस्वी यादव का इंकार, साधा नीतीश पर निशाना.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मकर संक्रांति के बाद बिहार में बड़े पैमाने पर विधायकों और नेताओं के दल बदल और सियासी उथल पुथल की लग रही अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. तेजस्वी यादव ने बिहार में किसी भी प्रकार के सियासी उलटफेर की संभावना को सिरे से नकार दिया है.उन्होंने कहा कि  “बेकार की बातें” की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसमें “कोई दम नहीं है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार होश में ही नहीं हैं और उनसे बिहार ही नहीं चल रहा है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कोई सरकार है ही नहीं. जो सरकार है उसे होश ही नहीं है.उन्होंने कहा, “अब यहां चर्चा करनी चाहिए कि बिहार में सरकार है भी या नहीं. अगर है तो मुख्यमंत्री को लीड करना चाहिए. लेकिन, अब वे निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं. किसी भी विषय पर वे निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, तो आखिर सरकार कौन चला रहा है?”उन्होंने कहा, “चंद रिटायर्ड अधिकारी और दो नेता दिल्ली में और दो नेता पटना में हैं, वही लोग अपने फायदे के लिए निर्णय ले रहे हैं. उनको बिहार से कोई मतलब नहीं है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले हैं, लेकिन आम जनता के साथ कोई संवाद नहीं कर रहे हैं. कोई पत्र का भी जवाब नहीं दे रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पत्र का भी जवाब भी संजय झा दे रहे हैं.उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अब होश में नहीं हैं. उनके चेहरे को आगे करके सरकार चलाई जा रही है. बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि अगर पेपर लीक हुआ है तो परीक्षा तो रद्द होनी चाहिए. एक केंद्र की परीक्षा रद्द करते हैं, बाकी केंद्रों की परीक्षा क्यों रद्द नहीं होनी चाहिए.

TAGGED:
Share This Article