बिहार में भूकंप,बेड-दीवार-पंखा सब हिलने लगा, आधी रात को भागने लगे लोग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना समेत राज्य के  कई जिलों में गुरुवार- की आधी रात में  भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देर रात 2 बजकर 35 मिनट पर धरती डोली. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में था. रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.5 दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का झटका नेपाल के बागमती प्रांत में आधी रात को 2 बजकर 35 मिनट पर महसूस हुआ.लोगों ने ऑनलाइन वीडियो शेयर किए जिसमें पटना में भूकंप के कारण इमारतें और छत के पंखे हिलते दिख रहे हैं.

झटके 35 सेकंड तक रहे.पटना में जोरदार भूकंप महसूस किया गया. सब कुछ हिल रहा था लेकिन अब तक कोई नुकसान नहीं हुआ है.” इस साल जनवरी में, तिब्बत के हिमालयी क्षेत्र में छह भूकंपों की एक सीरीज आई, जिसमें सबसे मजबूत तीव्रता 7.1 थी, जिसमें 125 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल ही था. पहला भूकंप बिहार सीमा के पास आया. नेपाल के बागमती प्रांत में देर रात 2.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह जगह बिहार के मुजफ्फरपुर से करीब 189 किलोमीटर दूर है. इस वजह से मिथिला क्षेत्र में नींद से सोए लोगों की भी भूकंप के झटकों से नींद खुल गई.

फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है. इस तीव्रता का भूकंप हल्ला तो पैदा करता ही है साथ ही केंद्र के आसपास के इलाकों में मामूली नुकसान भी पहुंचा सकता है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.21 मील) थी.

Share This Article