सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण सर्द पछुआ हवा कनकनी बढ़ा रही है. मौसम विभाग के अनुसार तीन से चार दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा. 19 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना है. घना कोहरा रहेगा.गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.पछुआ हवा की वजह से कनकनी बढ़ गई है.
बुधवार को कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित होने के साथ वायुयान सेवा व ट्रेनों के परिचालन में मुश्किलें आईं. पटना एयरपोर्ट पर दृश्यता में कमी के कारण सुबह 10 बजे दिल्ली से आने वाली फ्लाइट अपराह्न चार बजे पहुंची. यात्री पूरे दिन परेशान रहे. विमानन कंपनी के कर्मियों और यात्रियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. शाम में दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई थी. इंडिगो की दिल्ली-पटना उड़ान रद कर दी गई. आठ जोड़ी से अधिक विमानों का परिचालन देर से हुआ.
पटना समेत 23 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 9.2 डिग्री के साथ डेहरी राज्य में सबसे ठंडा रहा. पटना का अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री गिरावट के साथ 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा.पटना में 18 तक स्कूल बंद रहेंगे. कनकनी में वृद्धि के कारण राज्य के कई जिलों में एक बार फिर से निजी एवं सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं