सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम, ठिठुर रहे हैं लोग.बिहार में अचानक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने लगी है.पिछले दो दिन से ठंडी हवा की वजह से रात के तापमान ने अचानक बहुत गिरावट आ गई है.लेकिन मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख बदलने से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. उत्तर-पश्चिमी हवाओं की जगह पुरवा हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड से राहत मिलेगी. रविवार से अगले तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी.
पुरवा हवाएं चलने से ठंडक कम होगी. पटना में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई.शनिवार को डेहरी में सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान फारबिसगंज और खगड़िया में 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जिससे रात में ठंड बढ़ गई.
शनिवार को कई शहरों का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया. डेहरी में 4.5, पूसा में 5.5, मोतिहारी में 5.8, अगवानपुर में 6.1, गोपालगंज में 6.2, जमुई में 6.3, जीरादेई में 6.5, बांका में 6.8, पुपरी में 7.1, बक्सर में 7.2, वैशाली में 7.2, मधेपुरा में 7.3, औरंगाबाद में 7.8, दरभंगा में 7.8 और मधुबनी में 7.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.मौसम विभाग के अनुसार इसबार जनवरी तक कडाके की ठंड पड़ सकती है.