बिहार में कोल्ड -डे,10 जनवरी से और बढ़ेगी ठंड.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार  फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है. पछुआ हवा के कारण अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. आज यानी बुधवार को पटना समेत पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. सभी जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 150 से 200 मीटर तक रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में जमुई सबसे ठंडा जिला रहा.मंगलवार को मुजफ्फरपुर, पटना, गोपालगंज और बिक्रमगंज में कोल्ड-डे रहा. आज भी इन जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है.

 मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी के बाद ठंड और बढ़ेगी.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कोल्ड डे शीत लहर से अधिक खतरनाक होता है. क्योंकि इसमें न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर कम हो जाता है. इससे ठंड अधिक लगती है. इस ठंड में हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन स्ट्रोक और निमोनिया जैसी बीमारियां हो जाती हैं.अचानक ठंड लगती है. शीत लहर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, लेकिन अधिकतम तापमान में अधिक बदलाव नहीं होता है.

पटना में आज सुबह से कोहरा छाया हुआ है. दिन में हवा की रफ्तार कम रहने से कनकनी कम महसूस हो रही है.मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक है.किशनगंज और पूर्णिया सबसे गर्म रहा। किशनगंज का अधिकतम तापमान 25.0 और पूर्णिया का 23.8 रिकॉर्ड किया गया है.

Share This Article