सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में इसबार कांग्रेस पार्टी आरपार के मूड में दिखाई दे रही है.बिहार कांग्रेस के प्रभारी शाहनवाज आलम बिहार दौरे पर हैं.वो पुरे प्रदेश का दौरा कर संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं.उन्होंने लालू यादव के प्रेशर पॉलिटिक्स का करार जबाब दिया है.शाहनवाज आलम ने लोक सभा चुनाव के परफॉरमेंस के आधार पर विधान सभा सीटों के बटवारे की बात कही है.उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाने के लिए कांग्रेस को दोष देनेवाले नेताओं को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनके खराब प्रदर्शन के कारण देश में इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बन पाई.राहुल गांधी पीएम नहीं बन पाए.उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी थी लेकिन इसबार उसे ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए.
शाहनवाज आलम ने यहाँ तक कह दिया कि कांग्रेस अपनी मनपसंद सीटों पर चुनाव लडेगी.कांग्रेस को कमजोर सीटें हरबार चुनाव में दिए जाने पर शाहनवाज ने कहा कि इसबार लालू यादव के फाटे नोट को कांग्रेस पार्टी नहीं चलायेगी.इतना ही नहीं शाहनवाज आलम ने अल्पसंख्यकों को नजर-अंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसबार महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस को दो उप मुख्यमंत्री पड़ चाहिए.एक अल्पसंख्यक और एक सामान्य वर्ग का उप मुख्यमंत्री होगा.शाहनवाज आलम ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा निषादों के अधिकार को लेकर काम करती रहती है.नदियों पर पहला अधिकार निषाद समाज का है.कांग्रेस पार्टी उनको ये अधिकार दिलाने के लिए काम करेगी.जाहिर है कि कांग्रेस की योजना निषादों के नेता मुकेश सहनी को निबटाना है जो कांग्रेस के बराबर सीटों के साथ साथ अपने लिए उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी मांग रहे हैं.
लालू यादव द्वारा ममता बनर्जी के हाथ में शाहनवाज इंडिया गठबंधन की कमान दिए जाने के बयान पर कहा कि ममता बनर्जी की विश्वसनीयता नहीं हैं.वो कईबार बीजेपी के साथ चुनाव लड़ चुकी हैं और सरकार चला चुकी हैं.उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का नेत्रित्व वहीँ नेता कर सकता है जो कभी बीजेपी के साथ नहीं रहा हो और जिसका पैन इंडिया प्रभाव हो.ये काम केवल कांग्रेस कर सकती है.