बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024: 350 कंपनियां करेगीं 1 लाख करोड़ के MOU पर साइन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज गुरुवार 19 दिसम्बर से पटना के ज्ञान भवन में “बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024” चल रहा है.इसमे भाग लेने के लिए देश दुनिया से  815 बड़े छोटे निवेशक पहुंचे हैं. उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी के अनुसार 350 कंपनी ने MOU के लिए कंफर्म कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को लगभग एक लाख करोड़ रुपये के  MOU पर साइन होगा. सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट सन पेट्रोकेमिकल्स की ओर से 20 हजार करोड़ का है. आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन कंपनी से बातचीत चल रही है. फॉक्सकॉन ने भी बिहार में इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा सन पेट्रोकेमिकल्स, अंकुर बायोकेम, कैप्टन स्टील, श्री सीमेंट, बिरला सीमेंट, जेके सीमेंट, डालमिया सीमेंट, हल्दीराम, सुप्रीम ग्रुप और अडाणी से भी बातचीत चल रही है.

पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आयोजन किया गया है.बिजनेस कनेक्ट का उद्घाटन उ‌द्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहे. बिजनेस कनेक्ट को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘हम लोग आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और औद्योगिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए NDA सरकार कई कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि इन उपायों के तहत आगामी वित्त वर्ष में राज्य के विभिन्न हिस्सों में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए 10,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण शामिल है.  बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी. इसमें देश विदेश के 600 से अधिक कारोबारियों ने भाग लिया था. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 एक ऐतिहासिक पहल रहा, इसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना था.

पिछले साल 2023 में देश के प्रमुख निवेशक और उ‌द्योगपतियों ने भाग लिया था. जैसे अडानी ग्रुप से प्रणव अडाणी, आईओसीएल से शुक्ला मिस्त्री, नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के कमल ओसवाल, गोदरेज ग्रुप के राकेश स्वामी, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के राजेश अग्रवाल, हाई स्पिरिट कॉमर्शियल वेन्चर्स के तुषार जैन, ए.एम.डी. के हसमुख रंजन, टाइगर एनालिटिक्स के महेश कुमार, एक्सेंचर के प्रशान्त कुमार और सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. की कुमुद शर्मा समेत कई उ‌द्योगपतियों ने हिस्सा लिया था.

पिछले साल आयोजित दो दिवसीय समिट के दौरान 278 प्रस्ताव पर MOU साइन किए गए थे, जो 50,530 करोड़ रुपए निवेश के थे. इसमें 38 हजार करोड़ निवेश राशि की 244 योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं. कल शुक्रवार को CEO राउंड टेबल का आयोजन किया गया है. इसमें कई विभागों के मंत्री, अधिकारी और प्रमुख उ‌द्योगपतियों के बीच चर्चा होगी. मुख्य MOU सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में साइन किया जाएगा. कार्यक्रम में बिहार की औ‌द्योगिक क्षमता और नीतिगत ढांचे पर महत्वपूर्ण वीडियो शेयर किया जाएगा.

Share This Article