बिहार के राज्यपाल बोले-सत्याग्रह नहीं, हथियार देखकर भागे अंग्रेज’.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  अमित शाह के बाबा भीमराव अम्बेडकर के ऊपर दिए गये बयान को लेकर मचे राजनीतिक बवंडर के बीच बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एक बड़ा विवादित बयान दे दिया है.उन्होंने कहा है कि ‘ब्रिटिश शासकों ने सत्याग्रह के कारण नहीं, बल्कि भारतीयों के हाथों में हथियार देख कर भारत छोड़ा था. उन्हें एहसास हो गया था कि भारत के लोग आजादी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.’ शुक्रवार को गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ‘ब्रिटिशर्स ने एक कहानी गढ़ने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम हथियारों के बिना नहीं लड़ा गया. अंग्रेज सत्याग्रह के कारण भारत नहीं छोड़कर गए.

राज्यपाल ने कहा कि अब समय आ गया है, बिना किसी से डरे इतिहास के बारे में सही परिप्रेक्ष्य सामने लाया जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद ने एक कहानी गढ़ी थी कि आप गुलाम बनने के लिए पैदा हुए हैं. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भी इसका समर्थन किया था.राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आनंदिता सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “भारत के उत्तर पूर्व में स्वतंत्रता संग्राम का संक्षिप्त इतिहास (1498 से 1947)” पर यह टिप्पणी की.आर्लेकर ने कहा, ‘गोवा की खोज क्या है? अगर हम इसे सामने लाने की कोशिश करते हैं तो गोवा में कुछ लोग परेशान हो जाते हैं. उन्हें दर्द होता है. क्या हमें यह नहीं बताना चाहिए कि आपकी जड़ें क्या हैं? उन्होंने कहा कि हमें किसी से डरे बिना अपनी बात कहनी होगी.

दो साल पहले मध्यप्रदेश के ग्वालियर की ITM यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांधी जी डिग्री पर सवाल उठाया था. उन्होंने एक पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा था-गांधीजी सिर्फ हाई स्कूल डिप्लोमा किए थे. अब यहां बैठे लोग मुझसे सवाल करेंगे तो मैं यह बात पूरे तथ्यों के साथ कह रहा हूं, इसका आधार है मेरे पास.

Share This Article