बिहार की CHO परीक्षा में हाई-टेक चोरी का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड रवि भूषण रडार पर

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव: राज्य स्वास्थ्य समिति की सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। पटना से लेकर दिल्ली तक माफिया रवि भूषण और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है|  जांच के दौरान यह पता चला है कि पहली बार बिहार में किसी परीक्षा में *इलेक्ट्रॉनिक लीज लाइन* के माध्यम से नकल कराई गई थी। लीज लाइन एक हाई-टेक्नोलॉजी आधारित इंटरनेट सेवा है, जो जमीन के नीचे से ऑपरेट होती है। इस तकनीक का इस्तेमाल कर पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया। अब सवाल उठता है कि इस फर्जीवाड़े की तैयारी कितने दिनों से चल रही थी और इसमें और कितने लोग शामिल हैं। इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड रवि भूषण बताया जा रहा है। 

बता दें कि रवि भूषण समेत अन्य मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए पटना सहित कई स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में अन्य लोगों की भी संलिप्तता की संभावना जताई जा रही है। 

क्या है लीज लाइन?

लीज लाइन एक ऐसा इंटरनेट नेटवर्क है, जो जमीन के नीचे केबल के जरिए चलता है। इसका उपयोग हाई-टेक्नोलॉजी के लिए किया जाता है। इस बार इसे परीक्षा में नकल कराने के लिए इस्तेमाल किया गया।  फिलहाल जांच जारी है, और इस मामले में कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।

Share This Article