सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को बिहार को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप में बिहार की फिर से हार हुई है.उत्तर प्रदेश ने मेजबान टीम को एक पारी और 119 रनों से मात दी है.इस मैच में दोहरा शतक लगाने वाले यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी मुकाबला 30 जनवरी से केरल के खिलाफ खेलेगी.
इस मैच में बिहार की टीम की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष लोहरुका के शतक (101) रन की मदद से 86 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाते हुए 248 रन बनाए. यूपी की तरफ से शिवम मावी ने चार, विजय कुमार और शिवम शर्मा ने दो-दो, सौरभ कुमार एवं करन शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.248 रनों के जवाब में पहली पारी में उत्तर प्रदेश की टीम ने अभिषेक गोस्वामी के 198, कप्तान आर्यन जुयाल के नाबाद 200, करन शर्मा के नाबाद 118 एवं माधव कौशिक के 63 रन की मदद से 121.3 ओवर में दो विकेट पर 603 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
दूसरी पारी में यूपी के गेंदबाज शिवम शर्मा ने बिहार के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.बाउंसर आ रही बॉल पर भी चौक्के-छक्के मारे. सचिन कुमार सिंह के 50 और पहली पारी में शतकवीर आयुष के 49 रनों के अलावा बिहार का कोई भी बल्लेबाज घरेलू पिच पर टिक नहीं पाया .पूरी टीम दूसरी पारी में 90.4 ओवर में 236 रनों पर सिमट गई.उत्तर प्रदेश की तरफ से शिवम शर्मा ने पांच, सौरभ कुमार ने दो और वैभव चौधरी ने एक विकेट लिया. रणजी ट्रॉफी में एलीट ग्रुप में बिहार की यह पांचवी हार है.