बाराती बनकर आई आयकर की टीम,रक्सौल में छापा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आयकर विभाग ने बिहार में बड़ी कारवाई की है. रक्सौल की चावल कंपनी रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि, पटना और दिल्ली के ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की. देर रात तक चलनेवाली इस छापेमारी में 300 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी, और एसएसबी के जवान शामिल थे. कंपनी उत्तर बिहार, दूसरे राज्यों और कुछ पड़ोसी देशों में चावल का कारोबार करती है. कंपनी के आय-व्यय की जांच की जा रही है.

  

आयकर विभाग ने सबसे बड़ी कार्रवाई रक्सौल के आमोदेई गांव में की.यहां कंपनी का राइस मिल और मालिक का घर है. आयकर विभाग की टीम दोपहर लगभग तीन बजे आमोदेई पहुंची. 30 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला बारात की तरह था. गाड़ियों पर अविनाश परिणय नेहा के पोस्टर लगे थे. टीम में पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दिल्ली, लखनऊ और पटना के आयकर अधिकारी शामिल थे। यह छापेमारी देर रात तक जारी रही.

Share This Article