सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में आयोजित भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लोक गायिका देवी के द्वारा महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजाराम…ईश्वर अल्लाह तेरो नाम पर मचे बवाल को कांग्रेस ने गंभीर बता दिया है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा के द्वारा फैलाएं गए सांप्रदायिकता के जहर के विकराल रूप का उदाहरण है. आज देश सहित प्रदेश में अराजक तत्वों का आगमन हो चुका है जिनमें भाईचारे और सामाजिक समरसता की रत्ती भर भी समझ नहीं है. ऐसे अराजक तत्वों का देश में हावी होने हमें ये संकेत देता है कि देश को बर्बाद करने पर भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं में धर्म विशेष के प्रति इतनी नफरत भर दी गई है कि आने वाली पीढ़ियों को ये लोग वैमनस्यता के अंधी दौड़ में झोंककर बर्बाद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सदन के भीतर ये अराजक तत्व अंबेडकर और सदन के बाहर राष्ट्रपिता को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलंब उन नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए जिनके उपस्थिति में ये हुआ, इन नेताओं में जरा सी भी नैतिकता नहीं बची कि बिहार की बेटी और कलाकारों को अपने सांप्रदायिक सोच से बाहर रख सकें.बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि खुद सोचिए कि मनोरंजन के लिए कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं और सामने बैठा दर्शक अपनी वैचारिक लड़ाई के साथ उसे सुनेगा तो कोई भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे माहौल को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सहित पूरे देश में फैलाने का काम किया है. जिसके कारण कभी मॉब लिंचिंग, कभी खान पान, कभी वेश भूषा के कारक विवाद खड़े किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि युवाओं को उन्मादी और अनुशासन विहीन बनाया जा रहा है और उसका कारण है कि भाजपा के द्वारा जो समाज में आपस में लड़वाने का काम कर रही है.बापू सभागार में देश के बड़े कवि रहें पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी को खुद बड़े कलाकार कवि के रूप में स्थापित थे, उनके याद में आयोजित कार्यक्रम में एक कलाकार जो बिहार की बेटी है उसको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रियों विधायकों के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपमानित कर दिया जो न केवल बेटी का अपमान हुआ बल्कि समूचे बिरादरी का अपमान कराया गया जब उस कलाकार ने सबसे भरे मंच से माफी मांगी. ये बताने को काफी है कि इस राज्य में भी अराजक तत्वों का आगमन भाजपा के विचारों के कारण हो गया है.