बराबर महोत्सव में बोलने का मौका नहीं मिला तो भड़की जिला परिषद् की अध्यक्षा…

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पर्यटन विभाग द्वारा जहानाबाद जिला के  बराबर में आयोजित महोत्सव में भाषण देने का मौका नहीं मिला तो जिला परिषद् की  अध्यक्ष रानी कुमारी गुस्से से लाल हो गईं. कार्यक्रम का बहिष्कार कर तुरंत वहां से निकल गई. उनके बाद आरजेडी के स्थानीय विधायक सुजय यादव ने बराबर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि  विश्व पटल पर अवस्थित प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर बराबर का समुचित विकास नहीं होने पाया है.

आरजेडी  विधायक सुदय यादव एवं लोजपा नेत्री जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी ने शासन प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित बराबर महोत्सव में भाषण देने से वंचित रहे जिप अध्यक्ष रानी कुमारी  तो कार्यक्रम का बहिष्कार कर तुरंत निकल गई. उन्होंने कहा कि राजगिर की तर्ज पर बराबर का भी विकास होना चाहिए. इसके लिए वह शासन प्रशासन को पत्र लिखेगीं.आरजेडी   विधायक सुदय यादव ने भी बराबर के विकास नहीं होने का आरोप लगाते हुए  कहा कि विश्व मानचित्र पर बराबर का नाम अंकित है किंतु  विकास नहीं हो रहा है.

सुजय यादव ने कहा कि बराबर को   बोधगया विष्णुपद  बुद्ध सर्किट से जोड़कर इसका चौमुखी विकास किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस जिले में महागठबंधन के विधायक हैं इसके कारण सरकार इन ऐतिहासिक धरोहरों को नजरअंदाज करती है, जिसका जवाब जनता को देना होगा.

Share This Article