City Post Live
NEWS 24x7

बनिया-क्षत्रिय को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज आनंदमोहन.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव  :बिहार के बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शिवहर लोक सभा सीट से अपनी पत्नी लवली आनंद को चुनाव जीतकर बिहार में अपनी बादशाहत फिर से साबित कर दी है. आनंद मोहन ने मोदी कैबिनेट में बनिया समाज और क्षत्रिय समाज को जगह नहीं दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है.उन्होंने कहा कि बनिया समाज बीजेपी का कोर वोटर है लेकिन उसे केवल एक सीट मिली.उन्होंने कहा कि बेतिया से बीजेपी के एकमात्र सांसद संजय जायसवाल को मंत्रिम्नादल में जगह मिलनी चाहिए.उन्होंने आगे कहा कि क्षत्रिय समाज की ताकत को उनकी जनसँख्या के आधार पर नहीं आँका जा सकता.3 फीसदी होने के वावजूद बिहार से 5 राजपूत सांसद चुनाव जीते हैं.उन्होंने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में बिहार से किसी क्षत्रिय को जगह नहीं मिलने से समाज में नाराजगी है.आनंद मोहन ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए ये बड़ा मौका था क्षत्रिय समाज को साधने का.अगर उन्होंने एक क्षत्रिय समाज को मंत्रिमंडल में जगह दिला दी होती तो हमेशा के लिए यह समाज उनका हो जाता.

बिहार के बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अयोध्या की तरह बिहार के पुरौना धाम में माता सीता का भव्य मंदिर बनाने का ऐलान कर दिया है.आनंद मोहन ने दावा किया है कि प्रधानमन्त्री ने माता सीता के मंदिर के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये की पहली किश्त देने का वादा कर दिया है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही उनकी मांग पर मंदिर के जीर्णोधार के लिए 147 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर चुके हैं.बिहार चुनाव में जय श्री राम की जगह जय सियाराम का नारा देनेवाले आनंद मोहन ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के वावजूद बीजेपी हार गई लेकिन मिथिलांचल और कोशी में जय सिया राम के नारे ने सभी सीटों पर फतह दिला दी.उन्होंने कहा कि मिथिलांचल की जनभावना माता सिया से जुडी है ,ये चुनाव में साबित हो चूका है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.