बड़ा हो रहा था PK का आंदोलन, पुलिस ने उन्हें गांधी मैदान से उठाया, AIMS में किया भर्ती.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आमरण अनशन पर पिछले चार दिन से बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने आज पांचवे दिन सुबह सुबह गांधी मैदान से उठा लिया.सुबह 3.45 बजे सैकड़ों सिपाहियों की फ़ौज के साथ पुलिस अधिकारी गांधी मैदान आ धमके. छात्रों के भारी विरोध के वावजूद पुलिस प्रशांत किशोर को एम्बुलेंस में बिठाकर ले गई.प्रशांत किशोर ने पुलिस के इस एक्शन का विरोध कर रहे छात्रों को शांत कराया.उन्होंने पुलिस के साथ जाते जाते कहा- आप चिंता नहीं कीजिये.पुलिस मुझे कितने दिन पकड़ कर रखेगी. मैं जल्दी बाहर आऊंगा और फिर आन्दोलन शुरू होगा.प्रशांत किशोर के समझाने पर छात्र शांत हो गये.पुलिस को लाठीचार्ज का मौका नहीं दिया.

गौरतलब है कि उनके वैनिटी वैन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने भी उन्हें घेरने की कोशिश की थी.रविवार को उन्हें इसपर जवाब भी दिया. इसके पहले वह लगातार मीडिया से भी बात कर रहे थे और आंदोलनकारी छात्रों को भी बीच-बीच में संबोधित-उत्साहित कर रहे थे. लेकिन, अब ऊर्जा बचाने और स्वस्थ रहने के ख्याल से डॉक्टरों ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी है.अब सवाल उठता है कि  12 हजार छात्रों की  पुनर्परीक्षा हो गई, जनवरी में रिजल्ट आ जाएगा तो फिर इस आंदोलन का प्रारूप क्या यही रहेगा? अब तो पुलिस प्रशांत किशोर को उठा ले गई, आब छात्रों के आन्दोलन और सत्याग्रह का क्या होगा?

डॉक्टर की सलाह से पहले जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार यानी अपने आमरण अनशन के चौथे दिन गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे प्रेस वार्ता की. उन्होंने बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ अपनी मुहिम को और मजबूती से जारी रखने की बात कही. प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने स्पष्ट रूप से कहा, यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि यह बिहार की खराब व्यवस्था के खिलाफ है. मैं तमाम राजनीतिक पार्टी से ये अपील करता हूं कि चाहे वो तेजस्वी यादव हों, राहुल गांधी हों, या कोई और नेता, वे हमारे साथ आएं. मैं उनके पीछे बैठकर इस आंदोलन का समर्थन करूंगा.

Share This Article