बजट सत्र में हंगामा, विपक्ष के विधायकों ने सदन के अंदर-बाहर किया प्रदर्शन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान सभा के बजट सत्र के पांचवे दिन विपक्ष के विधायकों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन के बहार प्रदर्शन किया. गुरुवार को डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर राजद विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे वाम दल के विधायकों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप अपनी समस्या लिखित रूप से सौंपें, हम उस पर विचार करेंगे. वाम दलों के प्रदर्शन पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मजाकिया लहजे में महबूब आलम से कहा कि अगर आपका नाम महबूबा होता तो जितना आप हंगामा करते हैं, आपको 3 तलाक मिल गया होता.

सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक छत्रपति यादव ने पशु डॉक्टरों की संख्या कम होने का मामला उठाया है. विधायक ने कहा कि पशु अस्पताल नहीं होने कारण लोगों को दिक्कत हो रही है. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि पहले खगड़िया में 4 पशु अस्पताल चल रहा है. वहीं कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भागलपुर में 300 करोड़ रुपए की लागत से 30 किलोमीटर लंबी स्मार्ट रोड नेटवर्क के मेंटेनेंस का सवाल उठाया. इस पर मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि मेंटेनेंस किया जा रहा है. यदि कोई स्पेसिफिक जानकारी है तो बताए उस पर काम किया जाएगा.

Share This Article