City Post Live
NEWS 24x7

बकरा पुल हादसे के बाद एक्शन शुरू.

एक्शन में हैं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री, 2 इंजीनियर निलंबित, ठेकेदार को किया गया ब्लैकलिस्टेड.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया के सिकटी प्रखंड से होकर गुजरने वाली बकरा नदी ने 12 करोड़ की लागत से परडिया घाट पर बने पूल के ध्वस्त होने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा ही. विरोधी इस बहाने नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के अनुसार  घटना की जानकारी प्राप्त होते ही ग्रामीण कार्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन सहायक अभियंता अंजनी कुमार जो कार्यपालक अभियंता के भी प्रभार में थे एवं कनीय अभियंता मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

 

अशोक चौधरी ने बताया कि निर्माणाधीन पुल के संवेदक सिराजुर रहमान के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए काली सूची (Black list) में डालने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ही मंत्री अशोक चौधरी के निर्देश पर मुख्य अभियंता पूर्णियां की अध्यक्षता में एक 4 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है.

 

मंत्री द्वारा जांच दल को उक्त पुल के फाउंडेशन की गहराई, फाउंडेशन, सब्सट्रक्चर एवं सुपर स्ट्रक्चर में प्रयुक्त सामग्रियों की मात्रा, गुणवत्ता, एवं कराये गए कार्य के वर्कमैनशिप की विस्तृत जांच कर समन्तव्य जाँच प्रतिवेदन 7 दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.मंत्री अशोक चौधरी ने बताया है कि जांच के बाद किसी भी स्तर पर दोषी पाये जाने के बाद उन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.