सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नवादा जिले के रजौली में मनोरम नजारा है.सर्दी के मौसम में रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम में हजारों प्रवासी पक्षी पहुँच चुके हैं.हजारों किलोमीटर का सफर तय कर विदेशी साइबेरियन पक्षियों का झुंड पहुँचने लगा है. गर्मी शुरू होते ही प्रवासी पक्षियों का झुंड अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाता है.पहले नवंबर माह से ही प्रवासी पक्षियों का झुंड फुलवरिया जलाशय पहुँच जाता था .लेकिन इसबार दिसंबर महीने में फुलवरिया डैम में प्रवासी पक्षियों के कलरव से से गुलजार हो रहा है. फुलवरिया डैम घूमने के लिए आनेवाले सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
नववर्ष के दौरान फुलवरिया जलाशय में पिकनिक मनाने के लिए आने वाले सैलानीयों को इन प्रवासी पक्षियों की जल क्रीड़ा और उनके कलरव का आनंद खूब लेते हैं.प्रवासी पक्षी बरबस सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. प्रवासी पक्षियों में साइबेरियन पक्षी के कई प्रजातीयां शामिल हैं जो हजारों मील दूरी तय करके यहाँ आते हैं.रजौली प्रखंड के विभिन्न जलाशयों में जैसे फुलवरिया डैम,जॉब जलाशय डैम और भडरा डैम लगभग चार माह तक प्रवास करते हैं. फिर फरवरी माह से प्रवासी पक्षी वापस लौटने लगते हैं.ईन प्रवासी पक्षियों पर शिकारियों की नजर भी रहती है. बाजार में बिक्री करने के लिए इन विदेशी मेहमानों का शिकार धड़ल्ले से करते हैं.अगर इन विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की व्यवस्था वन विभाग नहीं करेगा तो पक्षी संहार हो जाएगा.