फिर पलटेंगे नीतीश, लालू यादव के बयान के बाद दे दिया है बड़ा संकेत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर से बीजेपी के साथ असहज मह्सुश  कर रहे हैं.एकबार फिर से उनके पाला बदलने को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है.अटकलों को ज्यादा बल लालू यादव के ब्यान से मिल रहा है.लालू यादव ने नीतीश कुमार की तारीफ़ कर साथ आने का न्यौता दे दिया है. नीतीश कुमार भी कोई सफाई नहीं दे रहे हैं.उनकी चुप्पी ने बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है. अब नीतीश कुमार ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ा संकेत दिया.पत्रकारों द्वारा लालू प्रसाद के न्यौता के बारे  में पूछे गए सवालों के जवाब में सीएम नीतीश ने बस इतना ही कहा, “क्या बोल रहे हैं.

लालू प्रसाद के बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव ने ने अपने पिता के बयान ने कहा कि  जिज्ञासु मीडिया की जिज्ञासा को संतुष्ट करने के लिए लालू जी ने इस तरह का बयान दिया है.गौरतलब है कि लालू यादव ने कहा था, “हमारे दरवाजे (नीतीश के लिए) खुले हैं. उन्हें भी अपने दरवाजे खोल देने चाहिए. इससे दोनों पक्षों के लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी.

आरिफ मोहम्मद खान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दोनों  के साथ खड़े नीतीश कुमार से जब लालू यादव की पेशकश पर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो  उन्होंने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए कहा, “आप क्या कह रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी, तो आरिफ खान ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, “इस तरह के सवाल पूछने का यह सही समय नहीं है.आज खुशी का दिन है. हमें सिर्फ अच्छी चीजों के बारे में बात करनी चाहिए..” 

TAGGED:
Share This Article