प्रशांत किशोर को फिर से जेल भेजने की तैयारी में पुलिस, दो थानों की पुलिस कर रही तैयारी…..

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मेदानता अस्पताल के ICU में भर्ती हैं.वो अपना आमरण अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं.उनकी हालत स्थिर है .डॉक्टर के अनुसार अनशन नहीं तोडा तो स्थिति ख़राब हो सकती है.एक तरफ छात्र प्रशांत किशोर से अनशन तोड़ने की अपील कर रहे हैं दूसरी तरफ पुलिस उनके अस्पताल से बाहर निकलने का इंतज़ार कर रही है.उन्हें फिर से जेल भेंजने की पुलिस तैयारी कर रही है.पीरबहोर थाना में प्रशांत किशोर के खिलाफ केस दर्ज किया जा चूका है. थानेदार अब्दुल हलीम के बयान पर प्रशांत किशोर और 200 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.

दर्ज केस में प्रशांत और उनके 200 अज्ञात  समर्थकों पर जमानत लेने के  दौरान  कोर्ट  परिसर में हंगामा करने, पुलिस के साथ धक्कामुक्की, न्यायालय और सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ जमा करने का आरोप लगाया गया है.प्रशांत और उनके  समर्थकों पर आरोप है कि धक्कामुक्की में पुलिस के जवान गिर गए और उनका हाथ टूट गया. कई पुलिस कर्मी  चोटिल हुए हैं. दर्ज केस में साजिश के तहत हंगामा करने का भी आरोप है.. इस केस का आईओ (IO) दिवाकर कुमार को  बनाया गया है.गौरतलब है कि  प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान थाने में पहले से ही दो केस  दर्ज है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार  सिंह के अनुसार  पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.जाहिर है पुलिस को प्रशांत किशोर के अस्पताल से बाहर निकालने का इंतज़ार है ताकि उन्हें फिर से जेल भेज जा सके.

Share This Article