‘पैर में चप्पल नहीं, वि,स. में एंट्री से पहले टेका मत्था’.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) विधायक जयराम महतो .महतो  गांधी जी के सिद्धांत को अपने जीवन में सही मायने में चरितार्थ करते नजर आते हैं.ईमानदार होना ही काफी नहीं है, ईमानदार दिखना भी चाहिए.गांधी जी के इस सिद्धांत पर महतो विधायक बन जाने के बाद भी खरा उतरते नजर आ रहे हैं.  सबसे गरीब और युवा विधायक जयराम महतो बिना चप्पल-जूता पहने खाली पैर ही विधानसभा पहुंच गये. विधानसभा में प्रवेश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज में सदन के दरवाजे पर मत्था टेकने के बाद ही जयराम महतो विधानसभा के अंदर घुसे.

झारखंड के सबसे गरीब विधायक रहे जयराम महतो ने संसदीय राजनीति का जिस सादगी के साथ  सफर शुरू किया है, उसे वो आगे भी जारी रखेगें ऐसी उम्मीद की जा रही है.उनके समर्थकों का मन्ना है  वो अपने वादे के मुताबिक युवाओं की आवाज, रोजगार, स्थानीय नीति और झारखंड के हित के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाएंगे.लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर भाषण देने वाले जयराम महतो आम युवाओं की तरह जींस और टी-शर्ट पहनते हैं. आक्रमक भाषण शैली के कारण युवाओं में खासे लोकप्रिय जयराम महतो विधायक के रूप में शपथ लेने के लिए सोमवार को विधानसभा भी उसी अंदाज में पहुंचे.


30 वर्षीय जयराम महतो ने पिछले कुछ दिनों में झारखंड की राजनीति में हलचल मचा रखी है. विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 के बाद जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने सिर्फ एक सीट हासिल की, लेकिन उनकी पार्टी ने सबसे अधिक 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़कर करीब 12 लाख वोट हासिल किए. जयराम महतो की पार्टी के वोट के कारण ही बीजेपी और आजसू पार्टी समेत कई अन्य उम्मीदवारों का सियासी गणित गड़बड़ा गया.जेएलकेएम उम्मीदवारों के कारण बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

Share This Article