सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने गुरुवार की रात अंतिम सांस ली.उनके निधन से कांग्रेस समेत पूरे देश में शोक की लहर है. कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार के अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. खरगे समेत कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.खबर के अनुसार गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें दिल्ली एम्स के आपातकाल विभाग में भर्ती कराया गया. डॉ मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. भारत सरकार ने कल निर्धारित सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का गहरा दुख है. विनम्र मूल से उठकर, वह एक सम्मानित अर्थशास्त्री बन गए. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर भी काम किया.” वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. हमारे प्रधान मंत्री के रूप में संसद में उनके हस्तक्षेप भी व्यावहारिक थे, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ उनकी पुरानी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद. वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि ‘राजनीति में बहुत कम लोग सरदार मनमोहन सिंह जी जैसा सम्मान देते हैं. उनकी ईमानदारी हमारे लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी. वह हमेशा उन लोगों के बीच खड़े रहेंगे जो वास्तव में इस देश से प्यार करते हैं.’ अपने विरोधियों द्वारा अनुचित और गहरे व्यक्तिगत हमलों के बावजूद राष्ट्र की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता में वह अंत तक सच्चे समतावादी, बुद्धिमान, मजबूत इरादों वाले और साहसी व्यक्ति थे.
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. भारत के वो काफी शिक्षित प्रधानमंत्रियों में से एक थे. देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में उनकी गिनती होती थी. डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. उन्होंने आगे की पढ़ाई ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से की थी. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डी फिल की उपाधि भी हासिल किया था. भारत सरकार के कई अहम पदों पर भी वो रह चुके हैं.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का देश के आर्थिक सुधारों में बड़ा योगदान रहा है. 1991 से 1996 तक मनमोहन सिंह भारत के वित्त मंत्री रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई आर्थिक सुधारों को अंजाम दिया. उनके आर्थिक सुधारों के कारण देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया. 1991 में डॉ. मनमोहन सिंह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने. 2004 के आम चुनावों के बाद डॉ. मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री बने. उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद 2009 में दूसरी बार भी वो देश के प्रधानमंत्री बने.