‘पुष्पा 2’ ने छुड़ा दिए जवान-KGF के छक्के.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :आजतक  जो काम आज तक अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और शाहरुख खान नहीं कर पाए उसे  अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म  पुष्पा 2: द रूल के जरिये कर दिखाया है. साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को बहुत पीछे छोड़ दिया है. जो क्रेज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर देखने को मिल रहा है, आजतक किसी को नहीं मिला.एक  रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने पहले दिन हिन्दी भाषा में 67 करोड़ की कमाई की है, तो इस हिसाब से पुष्पा ने ‘जवान’ को 2 करोड़ से मात दे दिया है.

यह फिल्म सबसे ज्यादा नॉन हॉलीडे ओपनर फिल्म भी है. ‘पुष्पा 2’ ने न केवल जवान को पीछे छोड़ दिया, बल्कि इसने सबसे बड़ी साउथ-डब हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, ये रिकॉर्ड पहले केजीएफ चैप्टर 2 (52 करोड़ रुपये) के पास था. कुल मिलाकर, फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में भारत में सभी भाषाओं में लगभग 175 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है.पटना में भी ये फिल्म धमाल मचा रही है.सारे शो हौसफुल चल रहे हैं.सिनेमा हॉल मालिकों का कहना है कि बहुत दिनों बाद किसी फिल्म का इतना बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है.800 लेकर 1800 में टिकेट लोगों ने ख़रीदा है.

TAGGED:
Share This Article