पारस के घर दही-चूड़ा का भोज, लालू-नीतीश को आमंत्रण, होगा बड़ा फिर ‘खेला?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मकर संक्रांति के  बाद बिहार की राजनीति में फिर से हलचल तेज होने वाली है. मकर संक्रांति के मौके पर होने वाले दही-चूड़ा भोज के साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावना है. इस भोज में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. पारस के आवास पर होने वाले भोज में शिरकत करने के लिए लालू-नीतीश को भी आमंत्रण भेजा जाएगा. रालोजपा की ओर से 15 जनवरी को आयोजित भोज में चुनाव का एजेंडा भी शामिल किया गया है.इसका आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार (Pashupati Kumar Paras) के विधायक कॉलोनी स्थित आवास पर किया गया है.

पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के अलावा, सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है.आरजेडी  की ओर से भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर दही-चूड़ा का भोज होगा. इसमें एनडीए के घटक दलों के नेताon को नयौता दिया जाएगा या नहीं अभीतक स्पष्ट नहीं है.एक दौर में जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से आयोजित मकर संक्रांति के भोज की खूब चर्चा होती थी. राज्य भर के हजारों कार्यकर्ता जुटते थे. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनके आवास पर बड़े स्तर पर भोज का आयोजन नहीं हो रहा है.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 14 जनवरी को भोज आयोजित है पार्टी के  लीगल सेलने  इसका आयोजन किया है. महागठबंधन के नेता इसमें जुटेंगे.भाजपा कार्यालय में हालांकि, मकर संक्रांति के भोज का आधिकारिक आयोजन नहीं किया गया है. पार्टी के कुछ नेता और मंत्री निजी तौर पर भोज देते हैं. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी इनमें शामिल हैं.

Share This Article