पहली बार परीक्षा केंद्र के आस-पास लगी धारा 163, अब तक लगती थी 144, जानें क्या है 163

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: कल शनिवार को पटना के कई परीक्षा केंद्रों पर होने वाली बीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है।
बिहार लोक सेवा आयोग की पटना में परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास कल धारा 163 लागू रहेगी। बता दें कि 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुई बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को गड़बड़ी के आरोपों के बाद रद्द कर दिया गया था और कल यानि 4 जनवरी को रीएग्ज़ाम कराया जा रहा है।

अब बीपीएससी अभ्यर्थी पूरे बिहार में रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को डर है कि अभ्यर्थी 22 परीक्षा केंद्रों पर होने जा रहे रीएग्ज़ाम को बाधित कर सकते हैं। इसे देखते हुए परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 163 लगाई गई है।

धारा 163 विशेष परिस्थिति में तब लागू की जाती है जब कोई विषम परिस्थिति हो या ऐसी आशंका हो कि पुलिस प्रशासन के सामने कोई विषम परिस्थिति बन सकती है। ऐसी परिस्थिति में धारा 163 लागू की जाती है।

धारा 163 सामान्य स्थिति में नहीं लगाई जाती है। सामान्यत: परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाकर परीक्षा कराई जाती है लेकिन इन 22 केंद्रों पर होने जा रही परीक्षा को लेकर धारा 163 का प्रयोग इसलिए किया गया है क्योंकि जिस तरीके से रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर हंगामा और प्रदर्शन हो रहा है उसे देखते हुए सरकार को डर है कि प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी परीक्षा को बाधित कर सकते हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया है।

Share This Article