पप्पू यादव बोले- चुनाव बाद पार्टी आलाकमान तय करेगा कौन होगा CM ?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सुशासन पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.पप्पू यादव ने अररिया में दारोगा की हत्या पर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है.पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी केवल  सांप्रदायिक  माहौल बनाकर राज करना जानती है.उसे सुशासन -समाजवाद से कोई लेनादेना नहीं है.उन्होंने अपने समर्थकों से होली और रमजान में सांप्रदायिक सद्भाव  के लिए अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर तैनात रहने का आह्वान किया है.

पप्पू यादव ने राबड़ी देवी के आरोपों पर कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान नहीं करते.दोनों के बीच देवर भौजाई का रिश्ता है.दोनों को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए.उन्होंने तेजस्वी यादव पर  तंज कसते हुए कहा, “एक-दूसरे को कहते हैं कि मुख्यमंत्री हमने बनाया, लेकिन यह नहीं बोलते कि बड़े पापा ने उन्हें  उप मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने  कहा कि नीतीश कुमार की उम्र हो चुकी है, ऐसे में उनसे भूल होना स्वाभाविक है.राबडी देव्बी जी की उम्र भी ज्यादा हो गई है.

संभल में मस्जिद को ढके जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “छोड़िए, अब यही एजेंडा है. शेयर बाजार बर्बाद हो गया, मार्केट तबाह हो गया, लोग परेशान हैं, उनका पैसा डूब रहा है. इन समस्याओं को देखने वाला कोई नहीं है. आज असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है.बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी को कानून-व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है, उसे सिर्फ हिंदू-मुसलमान के मुद्दों से ही फुर्सत नहीं है. पूर्णिया में एक बेटी की हत्या हुई, एक खिलाड़ी की हत्या हुई—मैं अभी वहीं जा रहा हूं. इन सभी अन्यायों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस.

पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में रहेगी.मजबूती के साथ चुनाव लडेगी.कन्हैया कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी  नये सिरे से चुनाव मजबूती के साथ लड़ने की तैयारी कर रही है.चुनाव बाद तय होगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा.पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस में चेहरे की कोई कमी नहीं है. चुनाव बाद पार्टी आलाकमान तय करेगा कि सीएम कौन होगा?

Share This Article