प्रशांत किशोर को बिहटा लेकर पहुंची पुलिस,ईएसआई अस्पताल में होगा ईलाज.PK की हो गई है गिरफ्तारी.
सिटी पोस्ट लाइव : आज सुबह सुबह गांधी मैदान से पुलिस किसी तरह से प्रशांत किशोर को एम्बुलेंस में तो उठा लेने में कामयाब हो गई क्यूंकि वहां प्रशांत किशोर ने आक्रोशित छात्रों को समझा लिया.लेकिन एम्बुलेंस में जैसे ही प्रशांत किशोर को पुलिस पटना AIMS पहुंची, वहां इमरजेंसी गेट के बाहर जन-सुराजियों ने एम्बुलेंस को घेर लिया.पुलिस के साथ जन-सुराजी भीड़ गये.छात्रों और जन-सुराजियों ने एम्बुलेंस को एम्स अस्पताल के अन्दर जाने नहीं दिया.एम्बुलेंस के आगे पीछे छात्रों ने घेरा बना लिया.करीब आधे घंटे तक एम्बुलेंस को छात्रों ने रोक कर रखा.किसी तरह से पुलिस ने एम्बुलेंस को बाहर निकाला और प्रशांत किशोर को एम्स से लेकर भागी.
पुलिस प्रशांत किशोर को एम्स से लेकर कहाँ भागी , किसी को पता नहीं.सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशांत किशोर को किसी निजी अस्पताल में चेक अप के लिए ले जा सकती है.health चेक अप के बाद उन्हें कहीं सुरक्षित छुपा कर रखा जा सकता है.छात्र अपने नेता को लेकर भाग जाने से बेचैन और नाराज हैं.वो हर तरफ उस एम्बुलेंस को खोज रहे हैं .छात्र मीडिया कर्मियों को फोन कर अपने नेता की सुराग पूछ रहे हैं.पुलिस प्रशांत किशोर के एम्बुलेंस को लेकर तो भाग गई है लेकिन अभी भी छात्र और जन-सुराजी वहां दते हुए हैं.छात्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर अभीतक स्वस्थ थे फिर भी पुलिस ने उन्हें जबरन धरनास्थल से उठा लिया.उनका कहना है कि उनके नेता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार पुलिस प्रशांत किशोर के एम्बुलेंस को लेकर बिहटा ईएसआई अस्पताल जा सकती है.सिटी पोस्ट के रिपोर्टर के अनुसार एम्स से पुलिस एम्बुलेंस को नौबतपुर की तरफ गई है.उस ईलाके में यहीं एक बड़ा अस्पताल है जहाँ प्रशांत किशोर को भारती किया जा सकता है.यह अस्पताल केंद्र सरकार के श्रम विभाग द्वारा संचालित है.पुलिस ने अब प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.पीके को जेल हो सकती है.PK की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनके समर्थकों के संभावित बवाल को देखते हुए अलर्ट मोड में है.शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती हो गई है.पुलिस उन्हें एम्बुलेंस में नौबतपुर, बिक्रम पाली और बिहटा में घुमा रही है .
गौरतलब है