पटना में सरकारी गाडी ने दंपति को रौंदा,भागने के दौरान ऑटो से टकराई, 5 घायल.

City Post Live

; IGIMS पहुंचे पप्पू यादव, पूछा- डॉक्टर-स्टाफ नहीं हैं क्या

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के जगदेव पथ पर शुक्रवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक दम्पति की मौत हो गई और 5 लोग गंभीररूप से घायल हो गये.टाटा  सफारी-ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर में  बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई.. सफारी पर बिहार सरकार लिखा हुआ था. चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था.घटना के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को खुद अस्पताल पहुंचाया.5 लोगों को गंभीर हालत में IGIMS में एडमिट कराया.

जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे के करीब जगदेव पथ फुलवारी रोड की ओर तेज गति से सफारी जा रही थी. स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। मुरलीचक के पास अंधेरा था. चालक नशे की हालत में था. बस को ओवरटेक कर रहा था. सफारी के आगे बाइक से दंपती जा रहे थे.ओवरटेक करने के दौरान पहले बाइक को रौंदा, फिर ऑटो से जा भिड़ी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है.इस दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शादी समारोह से लौट रहे थे. घायलों पर नजर पड़ते ही उनका काफिला रुका. घायलों को अपनी गाड़ी से IGIMS भेजा. खुद भी अस्पताल पहुंचे. घायलों को IGIMS ले जाते ही पप्पू यादव भड़क गए और कहा स्टाफ और डॉक्टर अस्पताल में नहीं हैं क्या. मनीष मंडल को फोन लगाओ. मनीष मंडल IGIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट हैं.

पप्पू यादव ने बताया कि दर्दनाक मंजर मेरी आंखों के सामने घटी है. घायल तड़प रहे थे. चीख-पुकार मची थी. मौके पर मौजूद लोग मदद करने की जगह वीडियो बनाने में व्यस्त थे. कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. हमने तत्काल घायलों की मदद की. इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया. पप्पू यादव ने आगे कहा कि ये सिर्फ हादसा नहीं है. हमारी बेपरवाह व्यवस्था और समाज की संवेदनहीनता का आइना है. क्या अब भी हम सिर्फ मूकदर्शक बने रहेंगे. या आगे बढ़कर पीड़ितों की मदद करेंगे?

Share This Article