सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम चंपारण से शुरू हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शुक्रवार को पटना में आकर पूरी हो गई.प्रगति यात्रा के आखिर चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में 1404 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की 623 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 845 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की 367 योजनाओं का उद्घाटन और 559 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
प्रगति यात्रा के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के दनियावा प्रखंड के खरभैया पंचायत के तोप गांव पहुंचकर करोड़ों रुपए की लागत से चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 8.50 करोड़ की लागत से बने अस्पताल भवन, पंचायत सरकार भवन, तोप हाई स्कूल में बने खेल मैदान और जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत गांव के तालाब के सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.
सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना पंचायत में पंचायत सरकार भवन के सौन्दर्यीकरण, पुस्तकालय, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बेढ़ना में टेलीमेडिसिन का शुभारम्भ और अवलोकन किया. नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए दो तालाबों को जीविका दीदियों को हस्तांतरण एवं दस विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया.गांव में चल रही विकास योजनाओं की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने जीविका की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं में तेजी लाए जाने को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर के मनेर छीतनामा में NH-30 से उसरी, दानापुर, उरी, शिवाला पथ तक एक बाईपास सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे. लगभग 7.10 किलोमीटर लंबी इस सड़क की लागत लगभग 137.62 करोड़ रुपये है.यह सड़क एनएच-30 पर जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग की जाएगी, जिससे लोदीपुर, चांदमारी, हाथीखाना, सरारी, डीपीएस स्कूल समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों को सुविधा मिलेगी. छावनी परिषद क्षेत्र में रास्ता बंद होने की स्थिति में इस सड़क का इस्तेमाल वैकल्पिक मार्ग के रूप में किया जा सकेगा, जिससे सरारी गोमटी तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. आगे चलकर इसे नकटी भवानी और भूसौला से जोड़ते हुए एनएच-139 से भी जोड़ा जाएगा.