पक्षुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, जानिये आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार  के सभी जिलों में  कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पक्षुआ हवाओं ने कनकनी और ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक रात के तापमान में इजाफा होने के आसार हैं. इसके बाद फिर से तापमान में कमी आएगी.सुबह के समय कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है. पटना सहित सभी  जिलों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा. अगले चार दिनों के दौरान रात्रि के तापमान में तीन से चार डिग्री वृद्धि की संभावना है.

रविवार को पटना के न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री गिरावट के साथ 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि, 4.3 डिग्री सेल्सियस के साथ जमुई में प्रदेश का इस सीजन में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.पटना का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस जबकि 27.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.भागलपुर – भागलपुर में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है.मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है.गया- गया में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है.

TAGGED:
Share This Article