नीतीश के लिए RJD के दरवाजे बंद, उनके साथ सरकार चलाना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर एनडीए के साथ जाने के बाद लालू यादव ने ये पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दरवाजे बंद हो गये हैं लालू यादव ने कहा था  “ राजनीति में दरवाजा कब बंद होता है.लेकिन तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के सभी दरवाजे पूरी तरीके से बंद हैं. उनके साथ सरकार चलाना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है.तेजस्वी की बस उम्र कच्ची है, बाकी जुबान पक्की है.

सीतामढ़ी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर सरकार चलाई जा रही है. वे सिर्फ चेहरा हैं, अब सीएम टायर्ड हो चुके हैं. उनकी जगह रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं. इनके साथ जब सरकार में थे तो सब ठीक कर दिए थे. शिक्षा विभाग में बहाली निकालने का काम किया गया. एक बार भी पेपर लीक नहीं हुआ. अब पेपर लीक से अभ्यर्थी परेशान हैं.छात्रों पर लाठी बरसाई जा रही है. अब एक बात साफ है कि इनको हाईजैक कर लिया गया है. उनकी जगह भ्रष्ट अधिकारी सरकार चलाने का काम कर रहे हैं. इस सरकार में सिर्फ पेपर लीक हो रहा है. कार्रवाई नहीं की जा रही है.

तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने पलटवार करते हुए  कहा कि सीएम का चेहरा विश्वसनीय हैं. इसलिए उनके चेहरे पर सरकार चल रही है. जहां तक बात है आरजेडी के दरवाजे पर जाने की तो, उनके दरवाजे पर कोई नहीं जा रहा. उनके दरवाजे पर चोर, लुटेरे और अपराधी जाते हैं. वे अपने टायर्ड और रिटायर्ड पिता लालू यादव का ख्याल रखें, उनके लिए बेहतर रहेगा.

TAGGED:
Share This Article