सिटी पोस्ट लाइव :नीतीश कुमार की उम्र को लेकर भले कोई सवाल उठाये लेकिन नीतीश कुमार अपने एक्शन से ये संदेश दे रहे हैं कि आज भी वो बिहार की राजनीति के सबसे चाणक्य हैं. बीजेपी ने उनके नेत्रित्व को लेकर जैसे ही आनाकानी शुरू की नीतीश कुमार ने बीजेपी के नेताओं से दुरी बना ली.बिहार में निवेश पर विचार विमर्श और MOU साईँ करने के लिए देश विदेश से लोग पहुंचे हुए थे लेकिन उस कार्यक्रम से भी दुरी बना ली. नीतीश कुमार ने तो चुप्पी साध ली लेकिन उनके दल ने पोस्टर्स और स्लोगन वार शुरू कर दिया.
सीएम को लेकर चल रहे चर्चा के बीच जेडीयू ने एक नया पोस्टर वार शुरू कर दिया. इस पोस्टर पर लिखे नारे ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच हलचल बढ़ा दी . इस नारे से स्पष्ट संदेश यह निकला कि सीएम हर हाल में नीतीश ही रहेंगे..’जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो.’इस नारे ने राज्य में अपना सीएम का ख्वाब देख रही बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी.बीजेपी के नेता पटना से लेकर दिल्ली तक सक्रीय हो गये. सबने डैमेज कण्ट्रोल शुरू कर दिया.सफाई देने लगे.नीतीश कुमार के नेत्रित्व में ही होगा चुनाव.नीतीश कुमार ही होगें अगले सीएम.
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने जैसे ही महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में खेला का संकेत दिया जेडीयू के नेताओं के कान खड़े हो गये.गौरतलब है कि बीजेपी के रणनीतिकार अमित शाह ने गोल मोल भाषा का प्रयोग किया और यह कह दिया कि मुख्यमंत्री का नाम तय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा. उधर, लोजपा (रामविलास) की तरफ से चिराग पासवान को सीएम के रूप में जब पेश किया जाने लगा तब इसका ये अर्थ लगाया जाने लगा कि बीजेपी महाराष्ट्र की तरह बिहार में खेला कर सकती है. जेडीयू आक्रामक हो गई.पोस्टर वार शुरू कर ये साफ़ कर दिया कि नीतीश के नाम के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता.