सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने शुक्रवार को अपने पिता के कामकाज पर पहलीबार खुलकर मीडिया से बात की है.उन्होंने राज्य सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पिता ने अच्छा काम किया है. उन्हें फिर से चुना जाना चाहिए. अपने पैतृक गावं बख्तियारपुर में पहुंचे निशांत कुमार ने अपनी राजनीतिक सक्रियता से जुड़े प्रश्न को टाल दिया. उन्होंने कहा कि वे राज्य और देश के लोगों को शुभकामना दे रहे हैं.
राजनीति से दूरी बनाकर चल रहे निशांत ने शुक्रवार को कहा- इस साल विधानसभा का चुनाव है. पिताजी को और उनकी पार्टी को जनता वोट करे. उन्हें फिर से लाएं. उन्होंने अच्छा काम किया है.निशांत कुमार अपने दादा स्वतंत्रता सैनानी कविराज रामलखन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. निशांत ने कहा कि नए साल में पहली बार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. निशांत कुमार ने अपने दादा और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी स्व. कविराज रामलखन सिंह के संघर्ष को याद किया. कहा कि आजादी की लड़ाई में वे जेल भी गए थे.
भले निशांत ने राजनीति में अपने इंट्री को लेकर किये गये सवालों का जबाब नहीं दिया.लेकिन उनके गावं कल्याण बिगहा के लोगों की मांग है कि निशांत राजनीति में आयें.अपने पिता के राजनीतिक विरासत को आगे बढायें. गावं के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी निशांत को अपना उतराधिकारी घोषित करने की मांग की.ग्रामीणों ने कहा कि निशांत अपने पिता से भी राजनीति में ऊँच्चा मुकाम पा सकते हैं.नीतीश कुमार को उन्हें एक मौका देना चाहिए.