निशांत को राजनीति में आना चाहिए’, दूसरी धारा के लोग पार्टी को करना चाहते हैं हाइजैक.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने की चर्चा के बीच शुक्रवार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने  कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. ऐसे में निशांत को राजनीति में आना चाहिए. अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे.तेजस्वी ने कहा कि यह पार्टी शरद यादव की बनाई हुई है. कई दूसरे माइंडसेट और दूसरी धारा के लोग पार्टी को हाइजैक करना चाहते हैं. इससे अच्छा है कि निशांत जी आएं.

हाजीपुर में शनिवार को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर शुक्रवार को पहुंचे तेजस्वी ने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की बहार है.बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन लूट, हत्या और अपहरण की घटना घटित नहीं हो. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार दो-चार लोग ही चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चल नहीं रही, बल्कि बिहार को बर्बाद कर रहे हैं.

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में आ चुके हैं. तेजस्वी ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी निशाने पर लिया।.तेजस्वी ने कहा कि चिराग समृद्ध दलित को आरक्षण छोड़ने की बात कर चुके हैं. उन्हें पहले शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए. चिराग कहते हैं कि वह जात-पात में विश्वास नहीं करते हैं, वह 21वीं सदी के नौजवान हैं.फिर वह क्यों अपने पूरे परिवार को रिजर्व सीट से चुनाव लड़वाते हैं. तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर को जिस दिन अमित शाह ने कलंकित किया, उस दिन कहां गए दलितों के नेता चिराग. तेजस्वी ने कहा कि जब रामविलास पासवान की मूर्ति को तोड़ा, उनके घर को खाली करवाया गया, तब चिराग पासवान कहां थे?

Share This Article