सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कड़ाके की ठंड पड़नेवाली है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद प्रदेश में अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. अब न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आएगी. कोहरे की वजह से भी लोगों को परेशानी होगी.मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी पटना सहित प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. 24 घंटे बाद तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है.
सुबह के समय प्रदेश के अधिसंख्य भागों में हल्का कोहरा छाया रहेगा, जिसका असर लोगों पर भी पड़ेगा. इस बार के ठंड के मौसम में रविवार को पहली बार आकाश में कोहरा छाया रहा. इसका जनजीवन पर असर देखने को मिला. रविवार की भोर से शुरू हुए कोहरे का असर दिन चढ़ने तक कायम रहा. इसकी वजह से सुबह में दृश्यता कम रही, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी हुई. सड़कों पर वाहन अपेक्षाकृत धीमी गति से रेंगते नजर आए. शनिवार की शाम और रात में हुई बूंदाबांदी से वातावरण में आद्रता बढ़ गई और लोगों ने ठिठुरन महसूस की.
दिसंबर का अंतिम पखवाड़ा प्रतिवर्ष कड़ाके की ठंड, सूर्य ताप के गायब रहने और घना कुहासा छाए रहने के लिए जाना जाता है.लेकिन इसबार स्थिति यह है कि विगत कई दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया जा रहा है. रविवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से साढे पांच डिग्री ज्यादा 28 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.