धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी यादव, कहा-आप एक कदम चलेंगे तो मैं 4 कदम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के गर्दनीबाग में पिछले 6 दिनों से BPSC अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात करीब 10 बजे कटिहार से सीधे धरना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने करीब आधे घंटे तक अभ्यर्थियों से बात की. तेजस्वी ने अपने हाथों में परीक्षा को फिर से करवाने की मांग वाला पोस्टर लेकर तस्वीर खिंचाई.छात्रों की शिकायतें सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘आप एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी यादव चार कदम चलेगा. बिहार में सब लोग मिलकर राजपाट चला रहे हैं. केवल मलाई खाने और सत्ता का सुख पाने के लिए सरकार में बने हुए हैं.

Tejasvi यादव ने कहा कि ‘जब मैं डिप्टी सीएम था, तब पेपर लीक क्यों नहीं हुआ? 5 लाख लोगों को नौकरी कैसे मिली? अब कैसे पेपर लीक हो जाता है? इन सबके लिए BPSC और सरकार जिम्मेदार है. छात्रों की मांग पूरी होनी चाहिए.तेजस्वी यादव ने BPSC 70वीं परीक्षा फिर से कराने की मांग करते हुए कहा कि सरकार अपनी गलतियां छिपा रही है.तेजस्वी ने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद होश में नहीं हैं. उनको पता ही नहीं है कि बिहार में क्या कुछ चल रहा है. चार लोग मिलकर पूरे बिहार को चला रहे हैं. यही लोग मिलकर सब बर्बाद करने में लगे हुए हैं. CBI और जांच एजेंसी इनकी है. सरकार अपनी गलतियों को छिपाने का काम कर रही है.

‘विपक्ष पर लगातार आरोप लगाया जा रहा है. पेपर लीक मामले में किसी भी बड़े अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई. छात्रों को इंसाफ मिलना चाहिए. सही तरीके से हर परीक्षा होनी चाहिए। BPSC 70वीं पीटी परीक्षा पूरी तरीके से रद्द होनी चाहिए.’

Share This Article