दो शादी कर फंसा व्यक्ति, दोनों पत्नियों ने पति का ही कर लिया आपस में बटवारा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अबतक तो आपने जमीन-संपति के बटवारे के बारे में ही सूना होगा.लेकिन बिहार में एक पति के बटवारे की अजीबो-गरीब कहानी सामने आई है.बिहार के पूर्णिया का एक शख्स अपनी दो पत्नियों के बीच बंट गया है. शख्स पर पहली पत्नी को बताए बिना दूसरी शादी करने का आरोप था. पहली पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं. पहली पत्नी को जब दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की. परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद यह अनोखा फैसला सुनाया गया. पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का यह फैसला देश भर में चर्चा का विषय बन गया है.

दूसरी शादी के बारे में पता चलने पर पहली पत्नी ने पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा से शिकायत की. एसपी ने मामले को परिवार पुलिस परामर्श केंद्र को सौंप दिया. परिवार परामर्श केंद्र में पति ने अपनी गलती स्वीकार की. उसने बताया कि वह अपनी पहली पत्नी और बच्चों के पास वापस जाना चाहता है. लेकिन उसकी दूसरी पत्नी उसे रोकती है. दूसरी पत्नी से भी उसके बच्चे हैं. इसलिए वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे.पति ने बताया कि जब वह पहली पत्नी के पास जाता है तो दूसरी पत्नी उसे धमकाती है. वह दोनों पत्नियों के बीच होने वाले झगड़ों से तंग आ चुका था.

परिवार परामर्श केंद्र ने अनोखा उपाय निकाला.उन्होंने पति को चार दिन पहली पत्नी के पास और तीन दिन दूसरी पत्नी के पास रहने को कहा. इस पर दूसरी पत्नी ने आपत्ति जताई. इस पर खूब हंगामा हुआ. अंत में पति को दोनों पत्नियों के बीच तीन-तीन दिन के लिए बांट दिया गया. यानी पति सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी के पास और तीन दिन दूसरी पत्नी के पास रहेगा. बाकी एक दिन वह अपनी मर्जी से कहीं भी बिता सकता है. इसके अलावा पति को बच्चों की पढ़ाई और खाने-पीने के लिए हर महीने 4 हजार रुपये पहली पत्नी को देने का आदेश दिया गया. इस फैसले पर दोनों पत्नियां राजी हो गईं.

Share This Article