सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.मंगलवार को बिहार की नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगा दिया है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार पर बीजेपी का पूरा कंट्रोल हो गया है.नीतीश सरकार को दिल्ली से कण्ट्रोल जा रहा है.नीतीश कुमार कोई भी फैसला खुद नहीं ले पा रहे हैं. वह पूरी तरह से भाजपा के कंट्रोल में आ गए हैं और अमित शाह उसे नियंत्रित कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमारा के चार नेता हैं, जिनमें से दो दिल्ली चले गए हैं, दो पटना में हैं यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में है.बिहार सरकार को दिल्ली में बैठकर अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक की.इस बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा हुई.चुनावी तैयारी पर तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं के साथ मंथन किया.इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद नहीं थे.गौरतलब है कि तेजस्वी यादव अभी यात्रा से लौटे हैं. एकबार फिर से यात्रा पर जल्द निकलनेवाले हैं.बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी प्रगति यात्रा पर है.सोमवार को बाल्मीकि नगर -बेतिया में और मंगलवार को मोतिहारी में यात्रा पर थे.अपनी यात्रा के दौरान वो सैकड़ों करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास कर रहे हैं.