सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी और दरभंगा जिले के चार प्रखंडो की सूरत बदल जायेगी. मधुबनी एवं दरभंगा जिले के चार प्रखंडों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली सकरी शाखा नहर के श्रीरामपुर वितरणी से लक्ष्मणपुर लघु नहर के बायें सड़क का पक्कीकरण किया जा रहा है. 16 किलोमीटर लम्बे इस सड़क के बन जाने से दोनों जिलों के बीच आवागमन का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा. योजना का लगभग 68 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है. इस योजना को फरवरी 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है.इस योजना के कार्यान्वयन से जहां जल संसाधन विभाग की टीम को नहरों के संचालन एवं देख-रेख में सुविधा होगी, वहीं मधुबनी और दरभंगा जिले को जोड़ने के लिए आवागमन का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा.
बनियापुर (सारण) प्रखंड की पिठौरी पंचायत से गुजरने वाली सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री सड़क योजना से होनी है, मगर इस पर ग्रहण लग गया है. इस कार्य में रुकावट की वजह महज 140 मीटर निजी जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाना है.चेतन छपरा-नगरा के वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस सड़क का निर्माण किया जा रहा था. जो मढ़ौरा, इसुआपुर सहित तीन से चार प्रखंडों को जोड़ती है. इस सड़क के मध्य भाग में 140 मीटर निजी जमीन है. जिसका अधिग्रहण नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अवरुद्ध है.
जानकारी के मुताबिक, चेतन छपरा से नगरा मुख्य मार्ग को वैकल्पिक सड़क इसलिए कहा जाता है कि बनियापुर धमाई नदी के किनारे से नगरा जाने वाली सड़क का निर्माण किया गया है.इसमें आगे नगरा पुल पार कर मढ़ौरा, मशरक इसुआपुर जाने वाली मुख्य सड़क एसएच 90 है. जबकि पिठौरी पंचायत से निकलने वाली यह सड़क बीचों बीच पार करते हुए मढ़ौरा प्रखंड के नरहरपुर गांव में धमाई नदी को पार करती है. जो नगरा मुख्य सड़क से लगभग सात किमी कम है.