सिटी पोस्ट लाइव : कल देर शाम बीपीएससी के दफ्तर प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ गया है.आज गर्दनीबाग धरनास्थल पर हजारों छात्र पहुँच गये हैं.धरनास्थल पर छात्रों का सत्याग्रह तो आज 9 वें दिन जारी है ही साथ ही प्रदर्शन भी तेज हो गया है.लाठीचार्ज से नाराज छात्र लगातार आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.उनका साथ देने के लिए चर्चित शिक्षक रहमान गुरु भी पहुँच गये.रहमान गुरु के आने के बाद छात्रों का जोश बढ़ गया.रहमान सर ने आते ये कहना शुरू कर दिया कि आज आखिरी लड़ाई है.आज फैसला होकर रहेगा.आयोग को आज RE -exam कराने का फैसला लेना पड़ेगा.रहमान सर ने छात्रों को बताया कि आज धरनास्थल पर khan सर, एस.के. झा सर पहुंचनेवाले हैं.आज फैसले का दिन है.
रहमान सर के फैसले से छात्रों का उत्साह इतना बढ़ गया कि सत्याग्रह स्थल उत्सव स्थल के रूप में बदल गया.छात्र नाचने-झूमे लगे.नारे लगाने लगे.माहौल अचानक बदल गया.छात्रों को ये लगने लगा कि उन्होंने लड़ाई जीत ली है.इस बीच खबर आई कि प्रशांत किशोर पहुँच रहे हैं.प्रशांत किशोर को 2 बजे ही आना था लेकिन पुलिस ने धरनास्थल के दोनों तरफ का गेट बंद कर दिया.प्रशांत किशोर अब शाम 5.30 बजे धरनास्थल पर पहुचेगें.शिक्षा को सबसे आगे लेकर बिहार में एक नयी राजनीति की शुरुवात करनेवाले प्रशांत किशोर छात्रों के इस सत्याग्रह को समर्थन देकर सरकार की मुश्किल बढ़ा सकते हैं.
इधर सूचना आ रही है कि पुलिस ने गुरु रहमान के खिलाफ मुक़दमा डार्क कर लिया है.उनके ऊपर BPSC को चेतावनी देने का आरोप है.पटना पुलिस ने कोचिंग संचालकों पर लगाया बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों को उकसाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पटना पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस ने बीपीएससी मामले में अफवाह फैलाने और भड़काने वालों पर एफआईआर (FIR) दर्ज दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने रोहित नाम के एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है, जो कि पेशे से एक शिक्षक भी बताया जाता है. पुलिस कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है.पुलिस का आरोप है कि रहमान सर जैसे शिक्षक और कुछ कोचिंग संचालक छात्रों को भड़का रहे हैं.उनके उकसाने पर ही छात्र बीपीएससी का घेराव करने बुधवार को पहुँच गये थे.