सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर एक्शन में हैं.यात्रा के दौरान वो नये राजनीतिक समीकरण की संभावनाएं भी टटोल रहे हैं. शेखपुरा यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता देवेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर सियासत में खलबली मचा दी है. इस मुलाकात के बाद जिले की सियासत गर्म हो गई है. कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने पंचायत की समस्याओं को लेकर तेजस्वी से मुलाकात की.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता देवेंद्र कुशवाहा की तेजस्वी यादव से मुलाकात की तस्वीर वायरल है.देवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो कसार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के रूप में पंचायत की समस्याओं को लेकर तेजस्वी यादव से मिलने गये थे.लेकिन उनकी ये दलील किसी के गले नहीं उतर रही.सत्ताधारी दल के साथ जिस दल का गठजोड़ हो भला वो विपक्ष के नेता से क्यों मिलेगा. रालोमो प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को चनपटिया में अपनी पार्टी के नेता के तेजस्वी से मुलाक़ात पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी पार्टी पूरी मजबूती से एनडीए के साथ खड़ी है. सूबे में सरकार के पक्ष में संतोषजनक माहौल है.उन्होंने कहा कि उनकी बिहार यात्रा का मुख्य उद्देश्य एनडीए को मजबूत करना है. उन्होंने भरोसा जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 2020 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगा और राज्य में एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी.
शेखपुरा का तेजस्वी यादव का एक और विडियो वायरल है. तेजस्वी यादव के शेखपुरा दौरे के दौरान अल्पसंख्यकों के बहिष्कार की खबर तेजी से वायरल हो रही है. लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के द्वारा एक वीडियो बयान जारी कर यह दवा किया गया कि तेजस्वी यादव से जिले के अल्पसंख्यक समाज के लोग नहीं मिले और एक तरह से उनका बहिष्कार कर दिया.लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने बताया कि जिले में वाहिद खान, सफीक अहमद, कमाल खान इत्यादि कई नेताओं से तेजस्वी की मुलाकात हुई.उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा( रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं