तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला,प्रोटोकॉल का पालन करने में सक्षम नहीं हैं CM .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :आरजेडी  नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर  बड़ा हमला किया है.उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को धनखड़ की अगवानी करने में नीतीश कुमार की असमर्थता इस बात का संकेत है कि  उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने 24 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राज्य के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि ‘स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि मुख्यमंत्री अब प्रोटोकॉल का पालन करने में सक्षम नहीं हैं. वह उपराष्ट्रपति का स्वागत करने में विफल रहे. वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं.’ उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए समस्तीपुर में थे. ठाकुर को एक साल पहले भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.लेकिन पटना में देश भर के विधान सभा अध्यक्षों  के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नजर नहीं आये.

तेजस्वी यादव ने कहा कि  समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और नित्यानंद राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. नीतीश कुमार इस समारोह में अनुपस्थित रहे. हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के लिए समस्तीपुर का दौरा किया.जन सुराज के प्रशांत किशोर ने भी मुख्यमंत्री के मानसिक स्थिति पर सवाल खड़ा किया है.उन्होंने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों का नाम भी नहीं गिना सकते.

Share This Article