तेजस्वी यादव का खेला,कांग्रेस को डराने के लिए मुकेश सहनी की ’60’ वाली गुगली.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बटवारा महागठबंधन के लिए आसान नहीं है.महागठबंधन में एक तरफ जहां कांग्रेस 70 से कम सीटों पर लड़ने को तैयार नहीं है वहीं  मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने 60 सीटों की मांग कर तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा दी है या फिर कांग्रेस की. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह कहा था कि हम 60 सीट पर चुनाव लड़ेंगे तब जाकर 40 से 50 पर जीत सकते हैं. हर हाल में 40 सीट पर जीतना है.

 मुकेश सहनी के इस दावे से महागठबंधन में सियासी हलचल तेज हो गई है. चर्चा है कि कांग्यारेस के ऊपर दबाव बनाने के लिए तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी को आगे कर दिया है.मुकेश सहनी की मांग का हवाला देकर तेजस्वी यादव कांग्रेस की सीटों में कटौती करेगें. अगर उनकी बात महागठबंधन में अधिक सीटों पर बन गई तो कांग्रेस का क्या होगा.कांग्रेस को इस बात का डर है.वह जी-जान से बिहार चुनाव की तैयारी में जुटी है.उसने बिहार का चुनाव प्रभारी बदल दिया है.पार्टी के चर्चित नेता कन्हैया कुमार को आगे कर दिया है.चर्चा है कि पप्पू यादव भी अहम् भूमिका की तलाश में हैं.

मुकेश सहनी ने दावा किया है कि वे महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे. अब मुकेश सहनी के इस बयान पर आरजेडी कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रही है. आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि अभी चुनाव की तैयारी सब लोग कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े इसलिए इस तरह की बात कही जाती है. महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. समय आने पर हम लोग मिल-बैठकर तय कर लेंगे. भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने भी कहा कि अभी यह सब चर्चा का विषय नहीं है. एनडीए को कैसे रोकना है अभी हम लोगों का उस पर फोकस है. सीटों के बंटवारे में कोई परेशानी नहीं होगी.

Share This Article