तेजस्वी पर बरसे मांझी, किया RJD विधायकों के NDA के संपर्क में होने का दावा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :आरजेडी  ने नीतीश को खुला ऑफर देकर सियासत में भूचाल ला दिया है. जीतन राम मांझी ने इस बीच दावा किया कि आरजेडी  के दर्जनभर नेता एनडीए के संपर्क में हैं. इसके पहले  तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा था कि जेडीयू  के 4 नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. दो नेता दिल्ली और दो नेता पटना में हैं.तेजस्वी के बयान पर मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव कोई भी योजना लेकर आएं, उन्हें चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार की साइकिल योजना बेहतर है और 2025 में फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को अलविदा यात्रा कहा था. इस पर मांझी ने पलटवार करते हुए  पूछा, वे क्या पंडित हैं? पुरोहित हैं? जो इस तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं.मांझी ने यह तक कहा दिया कि तेजस्वी किस आंदोलन की उपज हैं? जीतन राम मांझी ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे.यह बात सभी घटक दलों के नेताओं ने कह दी है. इसमें अब किसी को कोई शक नहीं है.मांझी ने नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की बात का भी स्वागत किया.

Share This Article